• img-fluid

    आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा को चुना, क्रिकेट निदेशक माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी निभाएंगे

  • August 22, 2021

     

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रीलंका (Srilanka) के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Spinner Wanindu Hasaranga) को अपनी टीम में शामिल किया है. हसारंगा ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को टी20 सीरीज (T20 Series) में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

    इस तरह आरसीबी (RCB) ने भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनने के सिलसिले को कायम रखा. दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हसारंगा के अलावा आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंत चामीरा को भी चुना, जो ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के डेनियल सैम्स की जगह लेंगे. हसारंगा को एडम जाम्पा के स्थान पर शामिल किया गया.

    बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलेन के स्थान पर टीम में लिया गया. फ्रेंचाइजी ने यह भी सूचित किया कि उनके मुख्य कोच साइमन कैटिच ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से अपने पद से हटने का फैसला किया, जिससे क्रिकेट निदेशक माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी निभाएंगे.


    भारतीय खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन 21 अगस्त को बेंगलुरू में इकट्ठा होगा, जिसके बाद टीम सात दिनों के पृथकवास में रहेगी. इस दौरान उनकी तीन दिन कोविड-19 जांच भी की जाएगी.

    टीम इसके बाद विशेष विमान से 29 अगस्त को बेंगलुरू से रवाना होगी. अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और स्टाफ 29 अगस्त के बाद संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होना शुरू होंगे, जहां पर भी छह दिनों का पृथकवास होगा. टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे.

    हेसन ने कहा, ‘हमने परिस्थितियों के हिसाब से टीम में कुछ बदलाव किए हैं. वानिंदु हसारंगा, टिम डेविड और दुष्मंत चामीरा को शामिल करने के लिए ‘रिप्लेसमेंट विंडो’ से बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता था क्योंकि हमारा लक्ष्य उसी लय को जारी रखना है, जो साल के शुरू में हमारे प्रदर्शन से आरंभ हुई थी.’

    Share:

    पठानकोट : प्रशिक्षण के दौरान भयंकर गर्मी के चलते एक जवान की मौत, कई सैनिक अस्पताल में भर्ती

    Sun Aug 22 , 2021
    पठानकोट । पंजाब के पठानकोट (Pathankot ) के पास मामून सैन्य स्टेशन (Mamun military station) में शनिवार को ट्रेनिंग ( Endurance Run ) के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई और कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कहा जा रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान भयंकर गर्मी के चलते ‘हीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved