• img-fluid

    ATM Card के नाम पर RBL बैंक के ग्राहकों से साथ हो रही ठगी

  • February 18, 2021


    इंदौर। शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले यूं तो रोजाना सामने आते रहते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह में साइबर सेल पर आरबीएल बैंक (RBL Bank) से जुड़े आधा दर्जन मामले आए हैं।

    इसके बाद पुलिस ने जहां जांच शुरू कर दी है, वहीं Bank  को भी पत्र लिखा है। आशंका है कि बैंक से ग्राहकों को डाटा लिंक (Data Link) हो रहा है, क्योंकि सभी शिकायत करने वालों ने एटीएम के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनको कार्ड नहीं मिला।

    Cyber Cell SP जितेंद्रसिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह में आरबीएल बैंक के ग्राहकों ने ठगी की आधा दर्जन शिकायतें दर्ज करवाई हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन लगाया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके कुछ देर बाद किसी दूसरे नंबर से फोन आया तो बताया गया कि आपने फोन किया था कस्टम केयर पर, मैं बैंक से बोल रहा हूं।

    इसके बाद कुछ ATM की जानकारी मांगी और खाते से रुपए निकल गए। जितेंद्रसिंह का कहना है कि आशंका है कि बैंक से जुडा कोई व्यक्ति ग्राहकों का डाटा लिंक कर रहा है, आशंका है कि कोई कर्मचारी इनके ATM Card से अन्य नंबर लिंक कर OTP  प्राप्त कर रहा है और लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

    इसके चलते जहां बैंक को पत्र लिखा गया है, वहीं टेक्निकली मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी।

    Share:

    Tesla भारत में सबसे पहले लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी होगी कीमत

    Thu Feb 18 , 2021
    नई दिल्ली। इसी साल के अंत तक बैंगलुरू में Tesla की यूनिट शुरू होनी है। खबरों के मुताबिक मॉडल 3 को सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में ये जानना आपके लिए जरूरी है कि जिस कार को कंपनी सबसे पहले लॉन्च करना चाहती है उसकी खासियत क्या है। अमेरिका में मॉडल-3 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved