नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee (MPC) ) की द्विमासिक समीक्षा (Bi-monthly review) बैठक 6 जून, मंगलवार से शुरू होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक का फैसला 8 जून को आएगा। हालांकि, नीतिगत ब्याज दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है।
जानकारों का कहना है कि आरबीआई के पूर्व में नीतिगत दर रेपो रेट में की गई वृद्धि का असर दिखने लगा है। खुदरा महंगाई दर अप्रैल में घटकर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे 4.7 फीसदी पर आ गया है। ऐसे में एमपीसी की समीक्षा बैठक में इस बार भी नीतिगत दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है। रिजर्व बैंक रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रख सकता है।
उलेखनीय है कि आरबीआई ने पिछली बार अप्रैल में एमपीसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दर में इजाफा रोक दिया था, जो 6.5 फीसदी पर है। इससे पहले महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से मई, 2022 के बाद से लगातार रेपो रेट में 2.5 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved