नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगामी बैठक (Next meeting of the Monetary Policy Committee (MPC)) अगले हफ्ते 6 जून से शुरू हो रही है, जो 8 जून तक चलेगी। गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आरबीआई बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए नीतिगत दर (रेपो रेट) में 0.40 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक अगले हफ्ते होने वाली एमपीसी की बैठक में रेपो रेट में 0.40 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर सकता है। विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने हाल ही ये आशंका जताई है। दरअसल आरबीआई ने मई में रेपो दर में 0.40 फीसदी का इजाफा कर इसे 4.40 फीसदी कर दिया था। रिजर्व बैंक ने देश में बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए नीतिगत दर में बढ़ोतरी की थी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में कहा था कि मुद्रास्फीति को 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर के भीतर लाने के दबावों को देखते हुए नीतिगत दर में एक और बढ़ोतरी कोई बड़ी बात नहीं है। अगर एक्सपर्ट की मानें तो आरबीआई आगामी होने वाली चार मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में एक फीसदी तक का इजाफा कर सकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved