नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक (Central bank) ने मंगलवार इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने अपने बयान में कहा, “इन नोटों का डिजाइन सभी तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के 100 और 200 रुपये के नोटों के समान है।”
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पूर्व में जारी किए गए 100 रुपये और 200 रुपये मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के पद छोड़ने के बाद संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था। इससे पहले दास के कार्यकाल को बढ़ाया गया था। उन्होंने आरबीआई के 26वें गवर्नर के तौर पर पद संभाला था। मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है।
आरबीआई इससे पहले 50 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि इन नए नोटों पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नोट पर भी महात्मा गांधी की नई सीरीज की तस्वीर लगेगी। इस नोट पर नए सुरक्षा फीचर लगाए जाएंगे, ताकि उसकी नकल करना मुश्किल हो और देश में बढ़ते नकली नोटों के प्रसार को रोका जा सके।
पहले 500 रुपये के नोट पर सुरक्षा फीचर बढ़ाकर उसे नकली नोट छापने वालों से बचाया और अब आरबीआई छोटे मूल्य वाले नोटों को भी बदल रहा है। रिजर्व बैंक ने हाल में कहा है कि 50, 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे। इन नोटों पर न सिर्फ नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, बल्कि इसमें सुरक्षा फीचर भी बढ़ाया जाएगा। खासकर महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो जिसकी नकल करना काफी मुश्किल माना जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved