बड़ी खबर व्‍यापार

RBI ने रिटेल निवेशकों के लिए उठाया बड़ा कदम, लॉन्च किया मोबाइल ऐप

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने मंगलवार को खुदरा निवेशकों (Retail investors) समेत अन्य के लिए चीजों को सुगम बनाने को कई कदम उठाये। इसके तहत सरकारी सिक्योरिटीज (Government securities.) में खुदरा निवेशकों (Retail investors) की भागदारी के लिए मोबाइल ऐप (Mobile app) जारी किया गया है। मोबाइल ऐप के जरिये खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल ऐप का उपयोग करके सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।


रिजर्व बैंक के एक बयान में कहा गया- इस ऐप के जरिये खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल ऐप का उपयोग करके सरकारी सिक्योरिटी की खरीद-बिक्री कर सकते हैं। मोबाइल ऐप को एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए ‘प्ले स्टोर’ और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए ‘ऐप स्टोर’ से डाउनलोड किया जा सकता है। वर्तमान में, ‘रिटेल डायरेक्ट’ पोर्टल खुदरा निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक के साथ खुदरा प्रत्यक्ष सरकारी सिक्योरिटी खाते खोलने की सुविधा प्रदान करता है। रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत यह सुविधा दी गयी है। पोर्टल नवंबर, 2021 में शुरू किया गया था। यह खुदरा निवेशकों को प्राइमरी नीलामी में सरकारी सिक्योरिटीज खरीदने के साथ-साथ सेकेंडरी बाजार में उसे खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।

PRAVAAH पोर्टल लॉन्च
इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए अलग-अलग नियामकीय मंजूरियों के लिए सरल तरीके से ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर PRAVAAH पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल रिजर्व बैंक की तरफ से नियामकीय मंजूरी देने से संबंधित अलग-अलग प्रक्रियाओं को सुगम बनाएगा। PRAVAAH (नियामकीय आवेदन, सत्यापन और मंजूरी के लिए मंच) पोर्टल सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब-आधारित मंच है। यह किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए रिजर्व बैंक से जुड़े मामलों में मंजूरी, लाइसेंस या नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने का मंच है।

इसके अलावा आरबीआई ने ‘फिनटेक रिपॉजिटरी’ पहल की है। गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा शुरू की गई इस तीसरी पहल का मकसद नियामकीय दृष्टिकोण से क्षेत्र की बेहतर समझ के लिए फिनटेक कंपनियों के आंकड़ों का भंडारण करना और उचित नीति दृष्टिकोण तैयार करने में सुविधा प्रदान करना है।

Share:

Next Post

IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच कौन जीतेगा?, जानिए भविष्यवाणी

Wed May 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत दो जून से होने जा रही है। टूर्नामेंट का नौवां संस्करण वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पांच जून को अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की पहली भिड़ंत […]