• img-fluid

    FEMA के उल्लंघन पर RBI सख्त, इस बैंक पर ठोका 36.38 लाख रुपये का जुर्माना

  • May 30, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) यानी RBI ने बुधवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) (Foreign Exchange Management Act (FEMA) के उल्लंघन के लिए विदेशी ऋणदाता एचएसबीसी (Foreign lender HSBC) पर 36.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने बयान में एचएसबीसी ने फेमा कानून, 1999 की उदारीकृत धनप्रेषण योजना (Liberalised Remittance Scheme) के तहत जरूरी सूचनाएं देने के प्रावधान का पालन नहीं किया है।


    नियमों के उल्लंघन की पुष्टि: इस संदर्भ में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एचएसबीसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैंक ने नोटिस का लिखित जवाब देने के साथ मौखिक रूप से भी अपना पक्ष रखा था। रिजर्व बैंक ने कहा कि मामले से जुड़े तथ्यों और बैंक की तरफ से आए जवाब पर विचार करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई और जुर्माना लगाना उचित था।

    हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड पर भी लग चुका है फाइन
    इससे पहले आरबीआई ने निष्पक्ष व्यवहार संहिता से संबंधित कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड पर 3.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। हीरो फिनकॉर्प ने कर्ज लेने वालों को उनके द्वारा समझी जाने वाली स्थानीय भाषा में ऋण के नियम और शर्तों के बारे में लिखित रूप में नहीं बताया था।

    रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष के दौरान 64 बैंकों और एनबीएफसी पर ₹74.1 करोड़ का मौद्रिक जुर्माना लगा चुका है। जबकि, वित्त वर्ष 2023 में 41 बैंकों पर कुल 33.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। डेटा में सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल नहीं हैं।

    16 सरकारी बैंकों, 13 प्राइवेट बैंकों पर कार्रवाई
    वित्त वर्ष 2024 में लगाए गए जुर्माने में से 35 नियामक कार्रवाइयां 16 सरकारी बैंकों, 13 प्राइवेट बैंकों, चार विदेशी बैंकों और एक छोटे वित्त बैंक और भुगतान बैंक सहित बैंकों पर थीं। एक करोड़ रुपये या उससे अधिक के 23 जुर्माने थे।

    Share:

    UP: काशी समेत राज्य की 13 सीटों पर आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार

    Thu May 30 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और अंतिम चरण (Seventh and final step) में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों (13 seats of Uttar Pradesh) पर चुनाव प्रचार गुरुवार 30 मई की शाम को थम जाएगा। इसके साथ ही पहली जून को मतदान की तैयारियां (Voting preparations) शुरू हो जाएंगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved