नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक (Private Sector Bank HDFC Bank) के डिजिटल 2.0 पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक के डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत नियोजित व्यापार सृजन गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों को 11 मार्च, 2022 को हटा लिया है।
एचडीएफीसी ने बयान में कहा कि आरबीआई ने एक साल पहले डिजिटल 2.0 कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। बैंक आरबीआई की सिफारिशों के अनुपालन के उच्चतम मानकों का निरंतर पालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक महीने में 2 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करता है। रिजर्व बैंक ने दिसंबर 2020 में बैंक को जारी निर्देश में कहा था कि वह तब तक नए क्रेडिट कार्ड जारी करना बंद करे, जब तक कि वह अपनी तकनीकी समस्या का समाधान नहीं कर लेता। इस प्रतिबंध के बाद से बैंक ने कोई नई डिजिटल पहल की शुरुआत नहीं की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved