img-fluid

आरबीआई ने पीएनबी, सोडेक्सो, फोनपे समेत 6 इकाइयों पर लगाया जुर्माना

November 21, 2020

-पीएनबी, सोडेक्सो, फोनपे और 4 अन्‍य पर 5.78 करोड़ रुपये जुर्माना होगा भरना

नई दिल्‍ली/मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), सोडेक्सो और फोनपे समेत 6 इकाइयों पर नियामकीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर 5.78 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भुगतान और निपटान प्रणाली कानून, 2007 की धारा 30 के तहत इन इकाइयों पर नियामकीय दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर ये जुर्माना लगाया है। पीएनबी को छोड़कर शेष पांचों गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान उत्पाद (पीपीआई) जारी करने वाली इकाइयां हैं।

गौरतलब है कि पीपीआई का उपयोग वस्तु और सेवाओं की खरीद के साथ दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को पैसा देने-लेने में किया जाता है। आरबीआई ने सोडेक्सो एसवीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुत्थूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस लिमिटेड, क्विक सिलवर सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, फोन पे प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक पर जुर्माना लगाया है।

रिजर्व बैंक ने सोडेक्सो पर सबसे ज्‍यादा 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि पीएनबी और क्विक सिलवर सोल्यूशंस पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। फोनपे पर 1.39 करोड़ रुपये तथा मुत्थूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस पर 34.55 लाख रुपये तथा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रेसिडेंशियल अकाउंट को जो बाइडेन को ट्रांसफर करने की तैयारी में है ट्विटर

Sat Nov 21 , 2020
राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन जिस दिन शपथ लेंगे उसी दिन ट्विटर उन्हें एटदरेट पीओटीयूएस अकाउंट को ट्रांसफर कर देगा, भले ही डोनाल्ड ट्रंप हार स्वीकार न करें। पोलिटिको की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एटदरेट व्हाइटहाउस, एटदरेट वीपी, एटदरेट फ्लोटस और अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़े अन्य आधिकारिक अकाउंट्स को लेकर भी यही कदम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved