नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय बैठक MPC (मौद्रिक नीति कमिटी )की बैठक के नतीजों की जानकारी दी । उम्मीदो के विपरीत RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 4% और रिवर्स रेपो रेट को 3.35% पर बरकरार रखा है। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि इस वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ मानइस रहेगी। इसका मतलब है कि -9.5% की जगह -7.5 फीसदी रहेगी। .
ब्याज दरों में कटौती क्यों नहीं
दास ने कहा कि MPC ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो रेट को 4 फीसदी पर यथावत रखने के पक्ष में वोट दिया साथ ही जहां तक जरूरी हो उदार रुख बनाए रखने का फैसला किया है। कम से कम इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष तक जाने में यह स्थिति जारी रहेगी ताकि ग्रोथ स्थाई तौर पर रिवाइव हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved