उदय कोटक ने कहा, आरबीआई रेपो रेट में एक और इजाफा 6.50 फीसदी तक संभव
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी (0.25 percent in the policy rate repo rate) का एक और इजाफा कर सकता है। आरबीआई के रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के एक दिन बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के प्रबंध निदेशक (एमडी) उदय कोटक (MD Uday Kotak) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में यह बात कही।
उदय कोटक ने गुरुवार को यहां आयोजित उद्योग मंडल सीआईआई के वैश्विक आर्थिक नीति सम्मेलन 2022 को संबोधित करते हुए कहा कि आरबीआई नीतिगत दर 0.25 फीसदी का एक और इजाफा कर सकता है। फिलहाल आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाकर 6.25 फीसदी किया है, जो बढ़कर 6.50 फीसदी हो सकता है। कोटक ने कहा कि महंगाई दर को संतोषजनक स्तर की उच्च सीमा छह फीसदी से नीचे लाने के लिए ऐसा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को आरबीआई ने संकेत दिया था कि वह चाहता है कि महंगाई दर ऊपरी संतोषजनक सीमा से नीचे हो और फिर चार फीसदी के लक्ष्य की ओर बढ़े। कोटक ने कहा कि मेरी समझ से नीतिगत दर में एक और वृद्धि हो सकती है, लेकिन उस समय यह सोचना होगा कि यह कहां रुकेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर के संकेत से लग रहा है, शायद यह दर बढ़कर 6.50 फीसदी तक होगी, लेकिन हमें आंकड़ों को बहुत करीब से देखना होगा।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में 0.35 फीसदी का इजाफा किया है, जो बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में मई से लेकर अब तक रेपो रेट में पाचवीं बार इजाफा किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved