नई दिल्ली। आरबीआई ने बुधवार को बैंकों व अन्य संस्थानों के स्तर पर ‘कार्ड-ऑन-फाइल’ टोकन सुविधा शुरू की है। इसकी मदद से ग्राहक अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का टोकन बनाकर उसे विभिन्न ई-कॉमर्स एप के खातों से जोड़ सकेंगे। साथ ही, कार्ड का वास्तविक विवरण दिए बिना ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। व्यवस्था लागू होने से डाटा चोरी व वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हो सकेगा।
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के ग्राहकों को यूपीआई क्यूआर कोड से सीधे अपना अंशदान जमा करने की अनुमति दे दी। इसका मकसद अंशदान प्रक्रिया को सरल बनाना है। नई व्यवस्था के तहत ग्राहक अपने अंशदान को स्थानांतरित करने के लिए यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved