img-fluid

आरबीआई का निर्देश- 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक

March 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बैंकों की सभी शाखाएं (All branches of banks) 31 मार्च तक खुली (open till 31 march) रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने बैंकों को ब्रांच खोले रखने का निर्देश जारी किया है। आरबीआई के निर्देश के बाद अब रविवार (Sunday) को भी आप बैंक से जुड़े काम को निपटा सकेंगे। हालांकि, 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन- एक और दो अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।


आरबीआई ने 21 मार्च को जारी अपने निर्देश में कहा है कि 31 मार्च को चालू वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो जाएगा। ऐसे में सरकार से जुड़े सभी लेन-देन इस तारीख तक पूरे हो जाने चाहिए। वित्त वर्ष 2022-23 को लेकर 31 मार्च के लिए निर्धारित खातों की वार्षिक समाप्ति के साथ वे अपनी शाखाओं को उपर्युक्त तिथि तक काम के घंटों तक खुला रखें।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को बैंकों में सालाना क्लोजिंग का काम होता है। यही वजह है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को सरकारी लेन-देन के लिए शाखाएं खोलने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, ग्राहकों के लिए इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, लेकिन बैंकों की शाखाओं में चेक जमा हो सकेंगे। इसके साथ ही इस दिन ऑनलाइन बैंकिंग भी खुला रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

गुरुवार का राशिफल

Thu Mar 23 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.28, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – ग्रीष्म     चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया, गुरुवार, 23 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved