• img-fluid

    RBI ने e-RUPI वाउचर्स की कैप बढ़ाकर एक लाख रुपये की, अब होगा ये फायदा

  • February 11, 2022


    मुंबई । रिजर्व बैंक ने e-RUPI प्रीपेड डिजिटल वाउचर की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इसके साथ ही, लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं (Government Schemes) के डिजिटल वितरण की सुविधाओं के लिए कई बार उपयोग की अनुमति भी दे दी है।

    उल्‍लेखनीय है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित e-RUPI प्रीपेड डिजिटल वाउचर को अगस्त 2021 में एक व्यक्ति-विशिष्ट और उद्देश्य-विशिष्ट कैशलेस वाउचर के रूप में 10,000 रुपये तथा सिंगल टाइम रिडेम्पशन सुविधा के साथ लॉन्च किया गया था।



    इस संबंध में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा, “लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के डिजिटल वितरण की सुविधा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए e-RUPI वाउचर के लिए सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति वाउचर करने और e-RUPI वाउचर के कई बार उपयोग की अनुमति (जब तक वाउचर की राशि पूरी तरह से भुनाई नहीं जाती है) देने का प्रस्ताव है।” बदलावों के संबंध में NPCI को आवश्यक निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।

    इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा कि 2022-23 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8% रहने का अनुमान है। इसके Q1 में 17.2%, Q2 में 7.0%, Q3 में 4.3% और Q4 में 4.5% रहने का अनुमान है। दास ने कहा कि 2022-23 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5% रह सकती है।

    बीसीटी डिजिटल की सीईओ जया वैद्यनाथन ने कहा e-RUPI प्रणाली को बढ़ाना एक स्वागत योग्य कदम है। सरकार द्वारा प्रायोजित, सुरक्षित “गिफ्ट कार्ड” कार्यक्रम अच्छे इरादों लेकिन सीमित दायरे के साथ (केवल एक बार उपयोग और 10,000 रुपये की सीमा) के साथ शुरू किया गया था। इस प्रणाली को और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता थी।

    उन्होंने कहा कि उच्च सीमा और कई लेन-देन की अनुमति देने की घोषणा अर्थव्यवस्था में e-RUPI प्रणाली की एक बड़ी भूमिका की ओर इशारा करती है। वहीं, RBI अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा का ऐलान किया। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे 4 फीसद पर बरकरार रखा गया है। इसके साथ ही, दूसरी प्रमुख ब्‍याज दरों को भी नहीं बदला गया है।

     

    Share:

    yami gautam की फिल्म 'अ थर्सडे' का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज

    Fri Feb 11 , 2022
    यामी गौतम (yami gautam) की आगामी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘अ थर्सडे’ (a thursday) का जबर्दस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। अ थर्सडे में यामी गौतम (yami gautam)  के साथ नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी (Ha Dhupia, Dimple Kapadia, Atul Kulkarni) और करणवीर शर्मा भी नजर आएंगे। गुरुवार को रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved