img-fluid

आरबीआई ने अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक पर 58 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

May 10, 2022

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India- RBI)) ने नियमों में चूक के लिए अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक (Abhyudaya Co-Operative Bank) पर 58 लाख रुपये का जुर्माना (Rs 58 lakh fine) लगाया है। आरबीआई ने कई निर्देशों के अनुपालन में चूक के लिए बैंक पर यह जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।


रिजर्व बैंक ने बयान जारी कर बताया कि अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक पर गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) से संबंधित नियमों सहित कई निर्देशों के अनुपालन में चूक के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने नोएडा कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक, गाजियाबाद पर भी बैंकिंग नियमन कानून-1949 के कुछ नियमों के उल्लंघन के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई के मुताबिक दोनों बैंकों पर लगाया गया जुर्माना नियामकीय खामियों से संबंधित है। रिजर्व बैंक का इन बैंकों पर इस कार्रवाई और उनके ग्राहकों के बीच हुए लेन-देन की वैधता से कोई लेना-देना नहीं है। इस कार्रवाई से बैंकिंग कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ग्राहकों से जुड़ी सभी सेवाएं जारी रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एलआईसी के निवेशकों को शेयर आवंटन 12 मई को किए जाएंगे : दीपम सचिव

    Tue May 10 , 2022
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (public sector insurance company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO)) को निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला है। एलआईसी के आईपीओ में बोलियां लगाने वाले निवेशकों को कंपनी के शेयर 12 मई को आवंटित किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved