नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दो सहकारी बैंकों पर कार्रवाई की है। RBI ने दो सहकारी (Co-Operative) बैंकों पर कुल 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन दोनों बैंकों में से एक बैंक रायपुर का व्यावसायिक सहकारी बैंक मर्यादित (Vyavasayik Sahakari Bank Maryadit) है, जबकि दूसरा बैंक लातूर का महाराष्ट्र नागरी सहकारी बैंक मर्यादित (Maharashtra Nagari Sahakari Bank Maryadit) है। व्यावसायिक सहकारी बैंक मर्यादित पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि महाराष्ट्र नागरी सहकारी बैंक मर्यादित पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक जुर्माना लगाने का कारण KYC और दूसरे नियमों का उल्लंघन (violation of KYC) है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved