• img-fluid

    रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाकर 500 रुपये की

  • August 25, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) ने ऑफलाइन मोड (offline mode) में किए जाने वाले छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान (Small Value Digital Payments) के लिए लेन-देन की सीमा (Transaction limit increased) को पहले के 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति कर दिया है। ये तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

    रिजर्व बैंक ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेन-देन की ऊपरी सीमा बढ़ाकर 500 कर दी गई है। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान से संबंधित अन्य सभी निर्देश पूर्ववत रहेंगे।


    आरबीआई ने 10 अगस्त को अपने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद ऑफलाइन लेन-देन की सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी के फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि प्रति लेन-देन सीमा 500 रुपये तक बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, कुल भुगतान की सीमा 2000 रुपये ही होगी।

    Share:

    एफटीए पर वार्ता बहाल करने के लिए खाड़ी सहयोग परिषद उत्सुक: पीयूष गोयल

    Fri Aug 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री (Union Minister of Commerce and Industry) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) (Gulf Cooperation Council – GCC) ने संभावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर चर्चा के लिए बातचीत की मेज पर ‘जल्द’ वापस आने की इच्छा व्यक्त की है। गोयल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved