• img-fluid

    RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ा

  • October 29, 2021

    नई दिल्ली। सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने दास को दिसंबर 2024 तक के लिए तीन वर्षों का सेवा विस्तार (service extension) दिया है। एक आधिकारिक आदेश में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

    आदेश में कहा गया कि सरकार शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर, 2021 के बाद से तीन वर्षों के लिए की जा रही है। दास को तीन वर्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने से वे अब दिसंबर 2024 तक आरबीआई के गवर्नर रहेंगे।

    आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की एक बैठक में शक्तिकांत दास को फिर से 3 वर्ष के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त करने का निर्णय किया गया। गौरतलब है कि दास को 11 दिसंबर, 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। तब उनका कार्यकाल तीन वर्ष का था।

    6 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास ने इतिहास में एम.ए किया है। वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर से पहले दास वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे। उन्हें 11 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए रिजर्व बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा उन्होंने वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर का पद छोड़ने के बाद उन्हें आरबीआई गवर्नर बनाया गया था। एजेंसी

    Share:

    मेघायल में छोटी बेटी को संपत्ति का अधिकार बदलने की कवायद

    Fri Oct 29 , 2021
    नई दिल्‍ली । मेघालय (Meghalaya) के आदिवासी समाज में सदियों से पैतृक संपत्ति (ancestral property) की मालकिन घर की सबसे छोटी बेटी (Younger daughter) ही होती रही है. खासी पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद ने सभी संतानों को संपत्ति में बराबरी का हिस्सा देने का फैसला किया है.मेघायल में संपत्ति उत्तराधिकार विधेयक पारित किया जाएगा. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved