• img-fluid

    RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- दिसंबर तक आ सकती है केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी

  • August 28, 2021

    नई दिल्ली। डिजिडल करेंसी (Digital Currency) की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दअरसल, भारत में दिसंबर तक आरबीआई (RBI) की अपनी डिजिटल करेंसी लांच कर सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शिशकांत दास (Governor Shishkanta Das) का कहना है कि दिसंबर में डिजिटल करेंसी को ट्रायल (Trial) के तौर पर लाया जाएगा। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे बड़े स्तर पर लांच किया जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इसलिए केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रही है। क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच केंद्रीय बैंक का यह बयान और भी महत्वपूर्ण हो गया है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही 2018 के एक सर्कुलर को खारिज कर चुका है, जिसमें आरबीआई ने क्रिप्टोकरेंसी व बिटक्वाइन के माध्यम से किसी व्यक्ति व संस्था को सुविधा मुहैया कराने वाले बैंक को बैन करने का प्रावधान किया था। 


    डिप्टी गवर्नर भी कर चुके हैं इशारा 
    पिछले महीने भारतीय रिवर्ज बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर भी इस ओर इशारा कर चुके हैं कि भारत जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी को लांच कर सकता है। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया था कि बैंक इस मामले में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता। इसलिए वह सभी पहलुओं की जांच के बाद ही डिजिटल करेंसी को बाजार में उतारेगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्रा का प्रयोग कागजी मुद्रा की जगह आदान-प्रदान के लिए किया जा सकेगा। वहीं चीन ने पहले से ही डिजिटल मुद्रा पर प्रयोग शुरू कर दिया है।

    कई दिनों से हो रही है डिजिटल करेंसी की वकालत 
    कागजी मुद्रा पर निर्भरता खत्म करने व ट्रांजेक्शन को कम करने के लिए पिछले कई सालों से डिजिटल करेंसी की वकालत हो रही है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि डिजिटल करेंसी से रियल टाइम ट्रांजेक्शन तो होगा ही साथ ही करेंसी के वैश्वीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

    Share:

    तालिबान के अधिग्रहण के बाद, कुरैशी ने किया तुर्कमेनिस्तान का दौरा, तापी परियोजना पुनर्जीवित करने की कोशिश

    Sat Aug 28 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afganistan) के तालिबान के (Taliban) अधिग्रहण (Takeover) से उत्साहित पाकिस्तान (Pakistan) ने तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (TAPI) गैस पाइपलाइन परियोजना (Project) को पुनर्जीवित करने के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू कर दिए (Tries to revive) हैं। तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात की अपनी यात्रा के दौरान, गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved