img-fluid

RBI ने इस कंपनी को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, अब गोल्ड के बदले नहीं मिलेगा लोन

March 04, 2024

नई दिल्ली: घर में यूं हीं पड़े सोने को गिरवी रखकर लोन लेना काफी आसान होता है. इसे ‘गोल्ड लोन’ या ‘गोल्ड के बदले लोन’ (loan against gold) के तौर पर जाना जाता है. इस सेगमेंट में कई कंपनियां काम करती हैं, लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसी एक बड़ी कंपनी के गोल्ड लोन को मंजूर करने और उसे लोगों को देने पर तत्काल रोक लगा दी (immediately stopped) है.

जी हां, आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Finance Limited) को अब गोल्ड लोन देने से रोक दिया है. कंपनी पर ये रोक सोमवार को तत्काल प्रभाव से लगाई गई है. दरअसल सोने के बदले लोन देने से जुड़े मामले में कंपनी को लेकर आरबीआई के सामने कुछ चिंताएं आईं, जिसके बाद ये बड़ा फैसला किया गया.

आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि आईआईएफएल फाइनेंस के सिर्फ गोल्ड के बदले लोन को बैन किया गया है. कंपनी अपनी बाकी सामान्य जमा, लोन और अन्य वसूली गतिविधियों को जारी रख सकती है. साथ ही अपने गोल्ड लोन कारोबार को इन प्रक्रियाओं के माध्यम से जारी रख सकती है.


आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि आईआईएफएल फाइनेंस की वित्तीय स्थिति का जायजा लिया गया. कंपनी के 31 मार्च 2023 तक के फाइनेंशियल स्टेटस के हिसाब से उसके गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में निगरानी के लेवल पर कुछ चिंताएं देखी गईं. इनमें गोल्ड लोन की मंजूरी, उसमें लगने वाले समय और डिफॉल्ट होने पर गोल्ड की नीलामी के समय सोने की शुद्धता और वजन की जांच और उसके वेरिफिकेशन इत्यादि से जुड़ी गड़बड़ियां देखी गईं. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने कंपनी की इस प्रोसेस पर रोक लगाने का फैसला किया.

आरबीआई का कहना है कि रेग्युलेटरी उल्लंघन के अलावा इन गतिविधियों से ग्राहकों के हितों पर असर पड़ता है. इसलिए भी आईआईएफएल फाइनेंस पर ये रोक लगाई गई है. अब आरबीआई इसे लेकर कंपनी के लगभग सभी दस्तावेजों का ऑडिट करेगी, उसके बाद ही इस बैन की समीक्षा की जाएगी.

Share:

SBI ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए मांगी 30 जून तक की मोहलत

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चुनावी बाॉन्ड योजना (electoral bond scheme) को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए राजनीतिक पार्टियों को इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bond) से मिलने वाले चंदे के बारे में जानकारी साझा करने का निर्देश दिया था. इसके लिए कोर्ट ने 6 मार्च 2024 तक का समय बैंक को दिया था. इसको लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved