img-fluid

आरबीआई ने 30 जून, 2022 तक आगे बढ़ाई कार्ड टोकनाइजेशन की डेडलाइन

December 24, 2021

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड (credit and debit cards) से ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन (Online payment transactions) को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए टोकन सिस्टम लागू करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दी है। यह सिस्टम पहले 1 जनवरी, 2022 से लागू होना था। आरबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

आरबीआई ने पहले इस नियम को 1 जनवरी, 2022 से लागू करने की योजना बनाई थी, जिसे अब 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह व्यवस्था 30 जून, 2022 के बाद लागू की जाएगी। रिजर्व बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाने के मकसद से कार्ड टोकनाइजेशन का कदम उठाया है।


दरअसल, टोकनाइजेशन सिस्टम के तहत क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के दौरान थर्ड पार्टी ऐप से पूरी डिटेल को साझा नहीं करना होगा। अब आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ब्योरा साझा किए बिना ही दिए जाने वाले टोकन नंबर की मदद से अपना ऑनलाइन पेमेंट का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने वीजा, मास्टर कार्ड और रुपे कार्ड को जारी करने वाले बैंक या कंपनी की तरफ से एक टोकन जारी करने की मंजूरी दी है, जिसे टोकनाइजेशन कहा जा रहा है। कार्ड टोकनाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कार्ड की जानकारियों को एक यूनीक कोड या टोकन के जरिए रिप्लेस किया जाएगा। इसके जरिए बिना जरूरी जानकारी को साझा किए ही ट्रांजेक्शन करने की इजाजत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो समेत सभी कंपनियों से कहा है कि वह ग्राहकों का पहले से स्टोर डेटा को डिलीट कर दें, ताकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सिक्योरिटी को बढ़ाया जा सके। इस तरह ग्राहकों के कार्ड की वास्तविक जानकारियां मर्चेंट के पास स्टोर नहीं होंगी, जिससे डेटा चोरी होने और फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भोपाल अंतरराष्ट्रीय वन मेला: क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में 85 प्रजातियों के 13.50 करोड़ के हुए एमओयू

Fri Dec 24 , 2021
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय वन मेला (Bhopal International Forest Fair) के दूसरे दिन गुरुवार को आयोजित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (buyer-seller conference) में 13 करोड़ 50 लाख रुपये के व्यापारिक अनुबंध किए गए हैं। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि कच्ची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved