• img-fluid

    आरबीआई का अगले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने का अनुमान

  • February 09, 2024

    मुंबई (Mumbai)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने वित्त वर्ष 2024-25 में मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी (Inflation expected 4.5 percent.) रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई का यह अनुमान चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 5.4 फीसदी के अनुमान की तुलना में कम है।


    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das.) ने गुरुवार को यहां द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगले साल मानसून सामान्य रहने पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है। इसके पहली तिमाही में पांच फीसदी, दूसरी तिमाही में चार फीसदी, तीसरी तिमाही में 4.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.7 फीसदी रहने का अनुमान है। हालांकि, इसके जोखिम दोनों तरफ बराबर हैं।

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आरबीआई को ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है कि सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर रहे।

    Share:

    वित्त विधेयक-2024 राज्यसभा से पास, दोनों सदनों ने अंतरिम केंद्रीय बजट को दी मंजूरी

    Fri Feb 9 , 2024
    वित्त मंत्री ने कहा- बजट में प्रमुख कार्यक्रम के आवंटन में नहीं की गई है कटौती नई दिल्ली (New Delhi)। राज्यसभा (Rajya Sabha ) ने वित्त विधयेक-2024 (passed Finance Bill-2024) को गुरुवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा (Lok Sabha) ने एक दिन पहले इसे अपनी मंजूरी दी थी। वित्त विधयेक के पास होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved