img-fluid

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक न जोड़ने का निर्देश दिया

February 01, 2024

– पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी के बाद किसी भी तरह की बैंकिंग सर्विस नहीं कर सकेगा

नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) (Paytm Payments Bank (PPBL) को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को न जोड़ने (not adding new customers) का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में जमा या क्रेडिट लेन-देन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।


आरबीआई ने पीपीबीएल के खिलाफ यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया है। इन रिपोर्टों में कहा गया है कि पेटीएम बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं है, जिसके बाद आगे की निरीक्षण कार्रवाई की जरूरत पड़ी है।

रिजर्व बैंक ने मुताबिक हालांकि, 29 फरवरी के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेन-देन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी।

Share:

जनवरी माह में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये के पार

Thu Feb 1 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 (Interim Union Budget 2024) से पहले सरकार का खजाना (Government treasury.) भर गया है। जनवरी महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) revenue collection ) सालाना आधार पर 10.4 फीसदी (increased by 10.4 percent on annual basis ) बढ़कर 1.72 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved