• img-fluid

    RBI ने बदला FD से जुड़ा नियम, समय पर नहीं किया ये काम तो कम मिलेगा ब्याज

  • July 03, 2021

    नई दिल्ली: अगर आपने भी FD करवाया है तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit/TermDeposit) के नियम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब मैच्योरिटी की डेट पूरी होने के बाद भी अगर आपने इस राशि पर क्लेम नहीं किया तो आपको इस पर ​ब्याज कम मिलेगा. जानें विस्तार से.

    क्या है फिक्स्ड डिपॉजिट
    फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit), वह जमा राशि है जो बैंकों में एक निश्चित अवधि के लिए तय ब्याज पर रखी जाती है. आरबीआई के अनुसार अगर आपकी फिक्स्ड एफडी की अवधि पूरी हो जाने के भी राशि का भुगतान नहीं हुआ हो और बैंक के पास रकम बिना क्लेम के पड़ी रहती है तो उस पर आपको FD नहीं बल्कि ‘बचत जमा पर देय’ ब्याज के हिसाब से ब्याज मिलेगा.


    RBI ने जरी किया सर्कुलर
    RBI ने एक सर्कुलर (RBI Circular) जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इस नियम की समीक्षा करने पर यह निर्णय किया गया है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होती है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है और साथ इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर बचत खाता के हिसाब से या सावधि जमा की मैच्योरिटी पर ब्याज की अनुबंधित दर, जो भी कम हो, देय होगी. आपको बता दें कि RBI के अनुसार नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे.

    एफडी पर लोन की सुविधा
    गौरतलब है कि FD पर लोन के साथ कई अन्य सुविधा भी मिलती है. हालांकि लोन की रकम कितनी होगी यह पूरी तरह से बैकों पर निर्भर करता है. कुछ बैंक 85 फीसद तो कुछ 90 से 95 परसेंट तक का लोन देते हैं. कई बैंक अब स्‍पेशल एफडी ऑफर (Special FD Offer) करने लगे हैं, जिनपर ग्राहकों को हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसलिए लोगों को FD पर भरोसा होता है.

    Share:

    यूपी में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव शुरू, जानें किसके सिर बंधेगा जीत का ताज

    Sat Jul 3 , 2021
    लखनऊ: यूपी (UP) में अगले साल विधान सभा चुनावों से पहले राज्य में आज राजनीति का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. राज्य में आज जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव (District Panchayat Election 2021) हो रहे हैं. जिसके के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत लगा रखी है. 22 सीटों पर निर्विरोध अध्यक्ष बने यूपी (UP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved