• img-fluid

    RBI ने देश की इस बैंक लाइसेंस किया रद्द, आगे ग्राहकों का क्‍या होगा, जानें….

  • December 09, 2020


    नई दिल्‍ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के कराड में संकटग्रस्‍त ‘कराड जनता सहकारी बैंक’ (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस रद्द (License Cancelled) कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने पर्याप्त पूंजी नहीं होने और बैंक की आमदनी (Income) से जुड़ी भविष्‍य की कमजोर संभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले नवंबर 2017 से ही कराड जनता सहकारी बैंक पर रिजर्व बैंक ने कुछ पाबंदियां (Restrictions) लगाई हुई थीं. आरबीआई ने कहा है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद अब बैंक पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

    इस नियम के तहत रद्द किया गया बैंक का लाइसेंस
    रिजर्व बैंक ने बैंक का लिक्विडेटर (Liquidator) नियुक्त करने का आदेश भी दिया था. आरबीआई के मुताबिक, सेक्शन-22 के नियमों के मुताबिक बैंक के पास अब पूंजी और कमाई की कोई गुंजाइश नहीं है. कराड बैंक बैंकिंग रेगुलेशन, 1949 के सेक्शन-56 के पैमानों पर खरा नहीं उतरा. अब बैंक को चालू रखना जमाकर्ताओं के हित में नहीं है. मौजूदा स्थिति में बैंक अपने डिपॉजिटर्स को पूरा पैसा नहीं दे पाएगा. इसी वजह से उसका लाइसेंस रद्द किया गया है. साथ ही केंद्रीय बैंक ने साफ कर दिया है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद भी 99 फीसदी जमाकर्ताओं को उनकी पूंजी वापस मिल जाएगी.

    7 दिसंबर के कामकाज के बाद से प्रभावी हो गया फैसला
    डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट, 1961 (DICGC Act 1961) के तहत डिपॉजिटर्स को बैंक के लिक्विडेशन पर 5 लाख तक की रकम वापस मिल जाएगी. इसलिए 99 फीसदी डिपॉजिटर्स को बैंक में जमा अपनी पूरी पूंजी वापस मिल जाएगी. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के लाइसेंस को रद्द करने और लिक्विडेशन की कार्यवाही शुरू करने के साथ ही जमाकर्ताओं को पैसे लौटाने का काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि लाइसेंस रद्द करने का फैसला 7 दिसंबर के कामकाज के बाद प्रभावी हो गया है. इसके प्रभावी होने के साथ बैंक अब बैंकिंग से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं कर सकता है.

    Share:

    26 रुपये का पेट्रोल 82 रुपये में कैसे बिकता है, जाने महंगे पेट्रोल की पूरी सच्चाई

    Wed Dec 9 , 2020
    नई दिल्ल। पेट्रोल और डीजल सरकार को सिर्फ 26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलता है, लेकिन पेट्रोल पंप पर पहुंचते पहुंचते ये कैसे 80 रुपये के पार चला जाता है। मतलब हमलोग पेट्रोल के 54 रुपये ज्यादा देते हैं जो की करीब 200 % पर पहुंच जाता है।  भारत का 85 परसेंट क्रूड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved