• img-fluid

    RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों का पैसा डूब जाएगा या मिलेगा?

  • September 30, 2023

    नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक बैंक का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल (banking license canceled) कर दिया है. केंद्रीय बैंक (Central bank) ने पर्याप्त पूजीं नहीं होने और कमाई की संभावनाएं खत्म होने पर लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द (license canceled) कर दिया है. आरबीआई ने उत्तर प्रदेश के सहकारिता आयुक्त और पंजीयक (Cooperative Commissioner and Registrar) से भी बैंक को बंद करने और सहकारी बैंक के लिए एक लिक्विडेटर नयुक्त करने का अनुरोध किया है.

    लाइसेंस रद्द करके रिजर्व बैंक ने लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को बैंकिंग कार्य करने से प्रतिबंधित कर दिया है. बैंक को तत्काल प्रभाव से जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान करने से रोक दिया गया है. आरबीआई के मुताबिक लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ है. बैंकिंग व्यवसाय को आगे बढ़ाने की अनुमति दिए जाने से सार्वजनिक हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है.


    ग्राहकों के बैंक में जमा पैसे पर पांच लाख रुपये के डिपॉजिट इंश्योरेंस का कवर मिलता है. इसलिए बैंक में जमा ग्राहकों का 5 लाख रुपये तक पैसा नहीं डूबेगा और डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ग्राहकों के पैसे लौटा देगा. आरबीआई ने कहा कि बैंक के दिए आंकड़ों के अनुसार 99.53 प्रतिशत जमाकर्ता DICGC से अपने जमा राशि का पूरा पैसा लेने के हकदार हैं. इसका मतलब है कि बहुत कम ग्राहकों के ही इस बैंक में 5 लाख से ज्‍यादा पैसा जमा है. जिन लोगों के पांच लाख रुपये से ज्‍यादा जमा है, उन्‍हें भी केवल पांच लाख रुपये ही मिलेंगे.

    RBI ने कुछ दिन पहले ही नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited) का भी बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया था. इसी तरह इसी महीने ही मुंबई स्थित कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और 21 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के अनंतशयनम सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था. आरबीआई का डंडा कर्नाटक के मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक और यूपी के बहराइच स्थित नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर भी चल चुका है.

    Share:

    Russia: राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा, यूक्रेन के जिन इलाकों पर रूस ने कब्‍जा किया, वो मॉस्‍को के साथ मिलना चाहते है

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। रूस (Russia)के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)ने शनिवार को कहा कि रूस द्वारा कब्जाए गए यूक्रेनी इलाकों (ukrainian areas)के लोग, रूस के साथ मिलना चाहते हैं। हालिया स्थानीय (recent local)चुनाव से यह साफ हो गया है। पुतिन ने बीते साल इन इलाकों में हुए जनमत का भी हवाला दिया। हालांकि उन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved