img-fluid

RBI ने विदेश में रखा 102 टन सोना भारत मंगवाया

October 30, 2024

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च और सितंबर 2024 के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया 102 टन सोना देश में वापस मंगा लिया है। आरबीआई के पास मौजूद कुल 854.73 टन सोने के भंडार का 60 प्रतिशत हिस्सा देश में है।

बैंकिंग नियामक ने मंगलवार को बताया कि सितंबर 2024 के अंत में उसके पास 854.73 टन सोना था, जिसमें से 510.46 टन सोना घरेलू स्तर पर यानी देश में है। बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324.01 टन सोना सुरक्षित रखा गया था, जबकि 20.26 टन सोना जमा के रूप में रखा गया था।


रिपोर्ट के अनुसार कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा मार्च 2024 के अंत में 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 के अंत में लगभग 9.32 प्रतिशत हो गया। मार्च 2024 तक, आरबीआई के पास 822.10 टन सोना था। जिसमें 408.31 टन घरेलू स्तर पर, 387.26 टन बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास था, जबकि 26.53 टन सोना जमा के रूप मौजूद था।

Share:

'जैव विविधता एक्शन प्लान लागू करने के लिए चाहिए फंडिंग', भारत की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील

Wed Oct 30 , 2024
कैली। भारत ने राष्ट्रीय जैव विविधता कार्य योजना लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फंडिंग देने की मांग की। कोलंबिया के कैली में 31 अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में भारत की तरफ से केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह शिरकत करेंगे। मंगलवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved