img-fluid

RBI ने HDFC समूह को छह बैंकों में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

February 07, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी समूह (Private sector bank HDFC Group.) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) सहित छह बैंकों में 9.5 फीसदी तक हिस्सेदारी (approved buying up to 9.5 percent stake ) खरीदने की मंजूरी दे दी है। इन छह बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं।


एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि आरबीआई ने 5 फरवरी, 2024 को एक्सिस बैंक सहित 6 बैंकों में 9.5 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। एचडीएफसी बैंक समूह ने प्रवर्तक या प्रायोजक के रूप में आरबीआई को 18 दिसंबर, 2023 को आवेदन किये थे, जिसके तहत यह मंजूरी दी गई है।

समूह के मुताबिक आरबीआई की यह मंजूरी 4 फरवरी, 2025 तक (एक वर्ष) की अवधि के लिए मान्य है। इस अवधि के दौरान इन 6 बैंकों में एचडीएफसी बैंक समूह को अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी, लेकिन रिजर्व बैंक के निर्देशों के मुताबिक इन बैंकों में कुल हिस्सेदारी 9.50 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एचडीएफसी बैंक समूह के तहत आने वाली संस्थाओं में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य हैं।

Share:

मप्रः पूर्व मंत्री पारस जैन, पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियर समेत आठ पर लोकायुक्त ने दर्ज किया केस

Wed Feb 7 , 2024
भोपाल (Bhopal)। लोकायुक्त (Lokayukta) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री (Former minister) और भाजपा के वरिष्ठ नेता पारस जैन (senior BJP leader Paras Jain), लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियर (Three engineers of Public Works Department) और सांख्यिकी अधिकारी समेत आठ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला (case under corruption act) दर्ज किया है। लोकायुक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved