• img-fluid

    आरबीआई ने फिर लगाया इस बैंक पर जुर्माना, 1 अक्टूबर से बदल जाएँगे इन बैंकों के चेकबुक

  • September 28, 2021

    नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग नियमन अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर समय-समय पर बैंकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाता रहता है। सोमवार को आरबीआई ने निजी क्षेत्र के कर्जदाता बैंक आरबीएल बैक लिमिटेड पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामियों और बैंकिंग नियमन अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने की वजह से लगाया।
    विदित हो कि जम्मू-कश्मीर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड का सांविधिक तौर पर निरीक्षण नाबार्ड ने 31 मार्च 2019 को उसकी वित्तीय स्थिति को लेकर किया था। इसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।



    1 अक्टूबर से बेकार हो जाएंगे इन तीन बैंकों के चेकबुक
    वहीं बैंक ग्राहकों के लिए एक बार‍ फिर अपनी चेक बुक बदलनी पड़ सकती है, क्‍योंकि 1 अक्टूबर से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की पुरानी चेकबुक अमान्य करने जा रहा है। बैंक द्वारा ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि जिन ग्राहकों के पास ओबीसी और यूएनआई बैंक की पुरानी चेक बुक हैं, वे जल्द नई चेकबुक से बदलवा सकते हैं। इस नई चेकबुक पीएनबी के अपडेटेड आईएफएससी कोड और एमआईसीआर के साथ आएंगी। जिससे ग्रहाकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

     

    Share:

    विदेश जाने वालों के लिए जरूरी खबर! बदल गए हैं पासपोर्ट के नियम, जानिए पूरा प्रोसेस

    Tue Sep 28 , 2021
    नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona virus) ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपाया (wreak havoc) है. हालांकि अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण (Infection) कम हो रहा है धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. लोग देश-विदेश (home and abroad) में घूमने निकल रहे हैं. हालांकि कुछ देशों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved