नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग नियमन अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर समय-समय पर बैंकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाता रहता है। सोमवार को आरबीआई ने निजी क्षेत्र के कर्जदाता बैंक आरबीएल बैक लिमिटेड पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामियों और बैंकिंग नियमन अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने की वजह से लगाया।
विदित हो कि जम्मू-कश्मीर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड का सांविधिक तौर पर निरीक्षण नाबार्ड ने 31 मार्च 2019 को उसकी वित्तीय स्थिति को लेकर किया था। इसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved