अजमेर । अजमेर में (In Ajmer) एडीए की कार्रवाई के विरोध में (Against ADA Action) रावत समाज (Rawat Community) ने प्रदर्शन किया (Protested) । लोहागल रोड स्थित रावत समाज की हताई की चारदीवारी को गिराने पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में रावत समाज के काफी संख्या में महिला और पुरुष मौके पर जमा हो गए और रास्ता जाम कर दिया।
रावत समाज के साथ पुष्कर विधायक सुरेश रावत, रावत समाज के अध्यक्ष डॉ शैतान सिंह और समाज के पदाधिकारी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रावत समाज ने मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
अजमेर विकास प्राधिकरण ने लोहागल रोड पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। एडीए के दस्ते ने अवैध चाय की थड़ी, फर्नीचर का गोदाम सहित मकानों को तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में दस्ते ने रावत समाज की हटाई की चारदीवारी भी तोड़ दी। इसकी सूचना मिलते ही जिले भर से गुरुवार को रावत समाज के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने एडीए की कार्रवाई का विरोध करते हुए रास्ता जाम कर दिया। जाम लगने से जनाना अस्पताल से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved