नई दिल्ली। राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी ने सोमवार को अपने कार्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक अधिकारी लंबे समय से डिप्रेशन (depression) में चल रहा था। अभी तक घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन क्योंकि रॉ दफ्तर में ये सुसाइड हुआ है, ऐसे में जांच तुरंत शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय से सूचना मिली थी कि अधिकारी ने अनजान कारणों से 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved