जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम मटामर के एक घर में कच्ची शराब उतारी जा रहीं थी। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो आरोपी शोभित बेन के घर से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं मौके पर शराब भट्टी और सौ लीटर लाहन को नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मटामर में शोभित बेन अपने घर मे अवैध अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के लिये छुपाकर रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मटामर शोभित बेन के घर में दबिश दी गयी। जहां एक युवक एक प्लास्टिक के नीले रंग के केन एवं एक प्लास्टिक के पीले रंग की केन घर में छुपा कर रखे था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शेाभित बेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मटामर का रहने वाला बताया जो दोनों केनों में 70 लीटर कच्ची शराब रखे मिला। वहीं आरोपी के घर पर शराब भट्टी और करीब सौ लीटर लाहन मिला, जो कि शराब उतारकर उसे केन में भर रहा था। पुलिस ने मौके पर लाहन और भट्टी नष्ट करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
ऐसे ही बरगी पुलिस ने बाईपास गट्टू ढाबा के समीप नाकेबंदी कर मोटर साइकिल में शराब लेकर जा रहे एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 केपी-0346 में रखे दो केनों में 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 26 वर्षीय अभिषेक जयसवाल नई बस्ती ललपुर ग्वारीघाट बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved