• img-fluid

    Ravindra Jadeja 300+ टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर

  • October 01, 2024

    कानपुर। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच कानपुर (Kanpur) में खेले जा रहे टेस्ट (Test) में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट ले लिए हैं। उन्होंने मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। जडेजा ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19), लिटन दास (1) और शाकिब अल हसन (0) को पवेलियन भेजा। उनके कुल टेस्ट विकेट (Wickets) की संख्या 303 हो गई है।

    जडेजा ने 300 का आंकड़ा बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान छुआ था। उन्होंने खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा इसी के साथ टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ (Left Arm) के भारतीय स्पिनर (Spinner) बन गए हैं। उनसे पहले छह भारतीय गेंदबाजों ने 300 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इनमें कोई भी बाएं हाथ का स्पिनर नहीं है।


    जडेजा से पहले अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर), आर अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर), कपिल देव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज), हरभजन सिंह (दाएं हाथ के स्पिनर), ईशांत शर्मा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज) और जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) ने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। जडेजा इस लिस्ट में एंट्री पाने वाले लेटेस्ट गेंदबाज हैं और वह पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। जडेजा के बाद बिशन सिंह बेदी का नंबर आता है और उन्होंने 266 विकेट लिए थे।

    इतना ही नहीं जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाने और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उनसे पहले डेनियल विटोरी, आर अश्विन और शेन वॉर्न ऐसा कर चुके हैं। विटोरी ने टेस्ट में 4531 रन बनाए थे और 382 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने 3423 रन बनाए हैं और 527 विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न के नाम टेस्ट में 3154 रन और 708 विकेट हैं। जडेजा 3130 रन बना चुके हैं और 303 विकेट ले चुके हैं।

    Share:

    कर्नाटक : नेताओं के बीच शुरू हुई बेतुकी लड़ाई, FIR का जवाब FIR

    Tue Oct 1 , 2024
    नई दिल्ली. सिद्धारमैया (siddaramaiah) के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केस दर्ज कर लिया है. ये केस भी MUDA जमीन आवंटन मामले से ही जुड़ा है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) को लेकर. ईडी ने ये केस लोकायुक्त की FIR का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया है. कर्नाटक की राजनीति के हिसाब से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved