डेस्क: स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट का ऐसा नाम जिसके सामने गेंदबाज परेशान नजर आते हैं. स्टीव स्मिथ को आउट करना इतना आसान नहीं होता. दुनिया के हर मैदान पर स्टीव स्मिथ की तूती बोलती है. लेकिन जब सामने रवींद्र जडेजा हों तो पिक्चर कुछ और ही नजर आती है. स्टीव स्मिथ परेशान नजर आते हैं और वो अकसर चकमा खाते हैं.नागपुर टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
रवींद्र जडेजा ने विकेट पर खूंटा गाड़ चुके स्टीव स्मिथ को जबरदस्त गेंद पर बोल्ड किया. स्टीव स्मिथ 107 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उनका स्ट्राइक रेट 34.58 रहा. स्मिथ ने विकेट पर टिकने की कोशिश की लेकिन जडेजा के आगे उनकी एक नहीं चली. आइए आपको बताते हैं जडेजा ने स्मिथ की किस कमजोरी का फायदा उठाया?
स्मिथ को जडेजा के सामने क्या हो जाता है?
स्टीव स्मिथ भले ही दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं लेकिन उनकी भी कमजोरी है और जडेजा ने इसी का फायदा उठाया है. नागपुर टेस्ट में जडेजा ने उन्हें आर्म बॉल पर बोल्ड किया. ये गेंद टर्न होने के बजाए विकेट पर पड़कर तेजी से अंदर की ओर आती है और अकसर स्टीव स्मिथ इसी गेंद पर गच्चा खाते हैं.
That 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 when @imjadeja let one through Steve Smith’s defence! 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Lj5j7pHZi3
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
जडेजा ने पहले डाला चारा, फिर किया शिकार
रवींद्र जडेजा ने बड़े कमाल अंदाज में स्टीव स्मिथ को अपने चक्रव्यूह में फंसाया. जडेजा स्मिथ को लगातार स्टंप्स पर गेंद फेंकते रहे और उसे बाहर की ओर टर्न कराते रहे. लेकिन जिस गेंद पर स्मिथ आउट हुए वो पड़कर अंदर आ गई. गेंद स्मिथ के बल्ले और पैड्स के बीच से निकल गई और उनके स्टंप उड़ गए.
आर्म बॉल है स्मिथ की कमजोरी!
आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा इसी गेंद पर आउट हुए हैं. वो 28 बार इस गेंद पर विकेट गंवा चुके हैं. इसके बाद बाहर जाती गेंद पर 22 बार उन्होंने अपना विकेट गंवाया है. जडेजा की बात करें तो इस खिलाड़ी ने स्मिथ को भारत में 5 बार आउट किया है. वो स्मिथ के खिलाफ 400 डॉट गेंद फेंक चुके हैं. यही नहीं जडेजा ने स्मिथ को तीसरी बार बोल्ड किया है. इसी गेंदबाज ने स्मिथ को सबसे ज्यादा बोल्ड किया है. साफ है जडेजा की सटीक लाइन और आर्म गेंद स्मिथ को परेशान करती है और इसी कमजोरी का फायदा ये भारतीय ऑलराउंडर उठा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved