नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूदा समय के बेहतरीन स्पिनरों में गिने जाते हैं. वह जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड बना देते हैं. इस समय अश्विन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इस मैच में भी उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और शतक जमाया है.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक जमाया है. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में विकेटों का शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने छह बार पांच या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन देकर सात विकेट हैं.
इस मैच में अश्विन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बड़ा काम किया है. इस ऑफ स्पिनर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 21 ओवरों में 57 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved