img-fluid

IPL 2025 से पहले रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में हुई वापसी

June 05, 2024

नई दिल्ली: IPL 2025 से पहले अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो चुकी है. वो फिर से इंडिया सीमेंट्स के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि, इस बार उनका रोल जरा अलग है. अश्विन की वापसी फिलहाल बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि CSK के हाई परफॉर्मेन्स सेंटर में अहम रोल निभाने के लिए हुई है. अश्विन इससे पहले 2016 तक इंडिया सीमेंट्स से जुड़े रहे थे. उस दौरान उन्होंने 2008 से 2015 तक CSK के लिए IPL भी खेला था. ऐसे में एक बार फिर से इंडिया सीमेंट्स के साथ उनके जुड़ने के बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या वो IPL का अगला सीजन भी CSK के लिए खेलेंगे?

बहरहाल, CSK के लिए IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं, इसका तो पता नहीं. लेकिन, इतना तय है कि अब अश्विन CSK के हाई परफॉर्मेन्स सेंटर के लिए काम करते दिखेंगे. अश्विन ने फिर से इंडिया सीमेंट्स के साथ जुड़ने पर कहा कि मेरा फोकस क्रिकेट को बढ़ावा देने और इसके लिए योगदान देने पर होगा. मैं खुश हूं कि मैं एक बार फिर से उसी जगह पर हूं, जहां से मेरे लिए सबकुछ शुरू हुआ था.


CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड में अश्विन की दोबारा एंट्री पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम अश्विन की वापसी से काफी उत्साहित हैं. वो हमारे सुपर किंग्स वेंचर्स और हाई परफॉर्मेन्स सेंटर के लिए अहम साबित होंगे.

काशी विश्वानथन ने आगे कहा कि अश्विन तमिलनाडु के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. क्रिकेट के लिए उनका कमिटमेंट हर लेवल पर कमाल का रहा है. ऐसे में वो हमारे वेंचर्स और हाई परफॉर्मेन्स सेंटर को रास्ता दिखाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स का हाई परफॉर्मेन्स सेंटर चेन्नई के बाहरी इलाके नवालुर में स्थित है. हाई परफॉर्मेन्स सेंटर के ग्राउंड तैयार हैं. जबकि उसका निर्माण अभी चल रहा है. CSK टीम ने IPL 2024 के दौरान हाई परफॉर्मेन्स सेंटर के ही ग्राउंड पर प्रैक्टिस भी की थी. इसके अलावा यहां इस साल TNCA के फर्स्ट क्लास मैचों का आयोजन भी हो चुका है.

Share:

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'गामिनी' के शावक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी वजह

Wed Jun 5 , 2024
श्योपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) स्थित चीतों (Leopard) के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. यहां तीन माह पहले मादा चीता गामिनी (Gamini) द्वारा जन्मे 6 शावकों में से एक शावक की मौत (Death of the cub) हो गई. मृत शावक मां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved