• img-fluid

    Ravichandran Ashwin ने वांडरर्स में हासिल की खास उपलब्धि, कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने

  • January 06, 2022

    नई दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहला विकेट लेते ही कीर्तिमान बना दिया। वह जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ दिग्गज अनिल कुंबले ने ही इस मैदान पर विकेट लिए थे।

    कुंबले ने आखिरी बार 2006 में लिया था विकेट
    कुंबले ने 2006 में आखिरी बार भारतीय स्पिनर के तौर पर यहां विकेट लिए था। उस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए थे। इस टेस्ट मैच को भारत ने 123 रन से अपने नाम किया था। वहीं ने अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में कीगन पीटरसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया और कुंबले की क्लब में शामिल हो गए।


    अश्विन भारत के ऐसे सिर्फ दूसरे स्पिनर बने हैं जिनके नाम अब वांडरर्स के मैदान पर विकेट लेने का रिकॉ़र्ड है। जोहान्सबर्ग में कुंबले ने 17 विकेट लिए हैं तो वहीं अब अश्विन ने इस मैदान पर विकेट का अपना खाता खोला है।

    तीन साल पहले आखिरी बार स्पिनर को मिली थी सफलता
    इस मैदान की बात करें तो अश्विन से पहले पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान ने आखिरी बार विकेट लिया था। शादाब ने जनवरी 2019 में इस मैदान पर विकेट हासिल किया था। उसके बाद से अब तक इस मैदान पर 111 विकेट गिरे जिसमें तेज गेंदबाजों ने 109 शिकार किए और दो रनआउट हुए।

    अश्विन के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड
    अश्विन के पास टेस्ट में महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। पूर्व कप्तान के नाम पर टेस्ट में 434 विकेट दर्ज हैं। जबकि अश्विन के विकेटों की संख्या अब 428 हो चुकी है।

    Share:

    कोरोना विस्फोट: 7 दिन का होगा होम आइसोलेशन, दोबारा टेस्‍ट की जरूरत नहीं

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित पूरे देश में कोरोना (corona) लगातार अपनी तेज रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 90 हजार 928 से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 206 है, वहीं कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved