• img-fluid

    Rohit Sharma को वनडे कप्तान बनाए जाने पर Ravi Shastri का आया बड़ा बयान

  • December 10, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया वनडे कप्तान बना दिया है और अब टी-20 के साथ-साथ वनडे की कप्तानी भी उनके पास आ गई है। बीसीसीआई के कई अधिकारियों का मानना है कि टी-20 और वनडे टीम के कप्तान अलग-अलग नहीं होने चाहिए। इसी वजह से विराट की जगह रोहित को वनडे टीम की कप्तानी दी गई है।

    भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित को टीम के हर खिलाड़ी का इस्तेमाल करना आता है और वो वही करते हैं, जो टीम के लिए अच्छा होता है। कोहली के कप्तान रहने के दौरान रवि शास्त्री भारत के कोच रहे थे। इस समय विराट ने तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की थी और शास्त्री के साथ मिलकर उन्होंने कई उपलब्धियां भी हासिल की थी।


    हालांकि इस दौरान भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई थी। शास्त्री और विराट एक दूसरे को बेहतरीन तरीके से समझते हैं और टी-20 वर्ल्डकप के बाद शास्त्री ने कहा था कि विराट वनडे की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं।

    रोहित को भारत का वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद द वीक से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि वह लोगों को प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते हैं। वह हमेशा वही करने की कोशिश करते हैं, जो टीम के हित में होता है और उन्हें टीम में मौजूद हर खिलाड़ी का इस्तेमाल करना आता है।

    कैसा है रोहित का रिकॉर्ड 
    रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है और आठ बार भारत को जीत दिलाई है, जबकि दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टी-20 में रोहित ने 22 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 18 में भारत को जीत दिलाई है। वहीं चार मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

    Share:

    सुलूर एयरबेस का दावा: CDS चीफ के विमान से पहले हवाई मार्ग की जांच के लिए भेजे गए थे दो चॉपर, पर...

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्ली। तमिलनाडु के सुलूर में 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया। घटना के बाद अब हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उड़ान भरने से पहले क्या वायुसेना की ओर से उस रूट पर टोही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved