नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टूर्नामेंट शुरू होने में अब मुश्किल से 15 दिन बचे हैं. ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ. मैनेजमेंट के लिए टीम चुनना इस समय एक बड़ा टास्क है, क्योंकि जो टीम एशिया कप खेलने उतरेगी, लगभग वही टीम वर्ल्ड कप भी खेलेगी. दूसरी तरफ कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर भी अभी कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में 15 का स्क्वॉड चुनना मैनेजमेंट के लिए एक कड़ी परीक्षा है. एशिया कप के लिए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अपना स्क्वॉड चुना, जिसमें उन्होंने केएल राहुल, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को नहीं चुना. वहीं नंबर 4 का भी विकल्प बताया, जहां टीम जूझती नजर आ रही है.
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल रवि शास्त्री ने अपना स्क्वॉड चुना. जिसमें उन्होंने बताया कि नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर से भी बेहतर कौन है. भारतीय टीम नंबर 4 की समस्या से लंबे समय से जूझ रही है. 2019 वर्ल्ड कप में भी ये टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई थी और टीम इंडिया अभी भी इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाई. रवि शास्त्री को लगता है कि अय्यर के पूरी तरह से फिट ना होने की स्थिति में नंबर 4 पर बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा सही विकल्प हैं. तिलक ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. शास्त्री का मानना है कि प्लेयर्स के मौजूदा प्रदर्शन को देखना चाहिए.
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
तिलक के अलावा स्क्वॉड में बैटिंग ऑर्डर में शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुना. शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में केएल राहुल जगह नहीं बना पाए. राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. शास्त्री ने तिलक और इशान के रूप में 2 विकेटकीपिंग विकल्प को चुना. इनके अलावा शास्त्री ने स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में 4 स्पिनर्स चुने.
सैमसन को जगह नहीं
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या 4 सीम विकल्प चुने. संजू सैमसन को टीम ने ना चुनने की एक सबसे बड़ी वजह उनका आउट ऑफ फॉर्म होना है. सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर काफी मौके दिए गए, मगर वो किसी मैच में नहीं चल पाए. 2 वनडे मैचों में उन्होंने 9 और 51 रन बनाए. जबकि 5 टी 20 मैचों की 3 पारियों में उनका स्कोर 12,7 13 रहा.
राहुल की फिटनेस टीम इंडिया की टेंशन
बुमराह भी चोट की वजह से करीब सालभर तक मैदान से दूर रहे थे. आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया. इस दौरे पर उनकी फिटेनस पर हर किसी की नजर होगी. केएल राहुल और अय्यर की बात करें तो कुछ महीने पहले राहुल सर्जरी से गुजरे थे. उन्हें अब ये दिखाना होगा कि वो पूरे 50 ओवर में विकेटकीपिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. अय्यर को भी बैटिंग के साथ-साथ 50 ओवर के मैच के हिसाब से फील्डिंग फिटनेस साबित करनी होगी.
रवि शास्त्री की एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved