नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Former India coach Ravi Shastri) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शेड्यूलिंग (Scheduling in International Cricket) के मुद्दे को देखते हुए टी20 मैचों की संख्या में कमी करने का आह्वान किया है. दक्षिण अफ्रीका ने जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके खिलाड़ी देश में आगामी नई घरेलू टी20 प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध हो.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना मुश्किल हो गया था, इसलिए उन्होंने 31 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. शास्त्री वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम के सदस्य के रूप में हैं. उनका मानना है कि द्विपक्षीय टी20 मैच को कम किया जाना चाहिए.
शास्त्री ने वॉनी एंड टफर्स पॉडकास्ट के एक एपिसोड में कहा, ‘मैं द्विपक्षीय सीरीज की संख्या को कम करने के लिए कहूंगा, खासकर टी20 क्रिकेट में. फ्रेंचाइजी क्रिकेट प्रोत्साहित किया जा सकता है, चाहे वह भारत, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान जैसे देश में हों.’ भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य शास्त्री ने आगे खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट के भविष्य के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन बनाने के लिए कहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved