img-fluid

कप्तानी विवाद को लेकर खुश नहीं हैं रवि शास्त्री, BCCI और Virat Kohli मामले पर जानिए क्या कहा

December 24, 2021

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच कप्तानी को लेकर हुए विवाद से खुश नहीं हैं। शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच बातचीत से कप्तानी में पूरे बदलाव को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी से हटने का फैसला किया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन के दौरान उन्हें वनडे की कप्तानी से चयनकर्ताओं ने हटा दिया।

कोहली ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि टीम चयन से मात्र डेढ़ घंटे पहले उन्हें वनडे कप्तानी से हटाने जाने की बात बताई गई थी। विराट के प्रेस कांफ्रेंस से कुछ समय पहले गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तानी से नहीं हटने की गुजारिश की थी। भारत के टेस्ट कप्तान ने बीसीसीआई अध्यक्ष के इस दावे को प्रेस कांफ्रेंस में खारिज किया था।


मामले में बातचीत की आवश्यकता थी: शास्त्री
अब पूर्व मुख्य कोच ने कप्तानी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस मामले पर एक बेहतर बातचीत की आवश्यकता थी। इंडियन एक्सप्रेस ई-अड्डा में शास्त्री ने कहा, “मैं कई सालों से बोर्ड का हिस्सा रहा हूं। पिछले सात सालों से इस टीम का हिस्सा था। इस मामले को सार्वजनिक होने से पहले बेहतर बातचीत के साथ संभाला जा सकता था।”

‘बोर्ड अध्यक्ष स्पष्टीकरण दें’
उन्होंने कहा, “विराट ने मामले में अपना पक्ष रखा है। अब बोर्ड अध्यक्ष (सौरव गांगुली) सामने आए और मामले का अपना पक्ष रखें। जो कुछ भी हुआ है उस पर स्पष्टीकरण दें। बस इतना ही काफी है।” शास्त्री ने कहा कि वे इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि कोहली झूठ बोल रहे हैं या गांगुली। उन्होंने कहा, “यह सवाल नहीं है कि यहां कौन झूठ बोल रहा है। सवाल यह है कि सच्चाई क्या है? आप सच्चाई जानना चाहते हैं और यह केवल बातचीत से ही सामने आ सकता है।”

‘सफेद गेंद में नहीं हो सकते दो कप्तान’
पूर्व भारतीय कोच ने कहा, “एक व्यक्ति एक तरफ बैठकर कुछ कह रहा है। दूसरा व्यक्ति दूसरी तरफ बैठकर कुछ कह रहा है। कुछ स्पष्टता होनी चाहिए और आपको एक तरफ नहीं बल्कि दोनों तरफ से बातचीत की जरूरत है।” इस मशहूर कमेंटेटर ने कहा कि एक बार कोहली ने फैसला कर लिया था कि वह टी20 कप्तान के रूप में जारी नहीं रहना चाहते हैं, तो सफेद गेंद के दो प्रारूपों के लिए केवल एक ही कप्तान हो सकता है। अब रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं।

शास्त्री ने कहा, “आपके पास सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए एक कप्तान होना चाहिए। रोहित शर्मा टी20 कप्तान हैं, इसलिए उन्हें सफेद गेंद का कप्तान भी होना चाहिए।”

Share:

इंदौर में शुरू होगा इन लाइन बैगेज सिस्टम, यात्रियों का एयरपोर्ट पर समय और टर्मिनल में जगह की बचत होगी

Fri Dec 24 , 2021
एयरपोर्ट पर अप्रैल से यात्रियों को नहीं करने पड़ेंगे बैग स्कैन साढ़े 11 करोड़ का सिस्टम, जल्द इंदौर पहुंचेगी मशीनें इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर अप्रैल से यात्रियों (passengers) का सफर ज्यादा सुविधाजनक हो सकेगा। यहां देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट (airport) की तरह इन लाइन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved