• img-fluid

    रवि शास्‍त्री नहीं चाहते Teem India के साथ काम करना, T20 World Cup के बाद बड़ा बदलाव होगा : रिपोर्ट

  • August 11, 2021

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव हो सकता है. यूएई में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के रास्ते भारतीय टीम से अलग हो सकते हैं.

    शास्त्री ने बीसीसीआई (BCCI) के कुछ सदस्यों को सूचित किया है कि वह टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) से अलग होने की योजना बना रहे हैं. शास्त्री का अनुबंध इसी साल नवंबर में खत्म हो रहा है. इस बीच, कुछ अन्य सहयोगी स्टाफ पहले से ही आईपीएल टीमों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई भी एक नया समूह चाहता है. शास्त्री ने पहली बार 2014 से 2016 में टी20 वर्ल्ड कप तक निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी, जिसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए नियुक्त किया गया था. साल 2017 में अनिल कुंबले (Anil Kumble) के हटने के बाद रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्णकालिक कोच बनाया गया था.

    भरत अरुण ने भारत की गेंदबाजी को दुनिया में सबसे अधिक खतरनाक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि आर श्रीधर ने भारतीय खिलाड़ियों को सबसे चुस्त फील्डर बनाया. हालांकि, रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई. अभी तक रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है.


    दूसरी ओर शास्त्री के कार्यकाल में भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल रही है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा घर पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अजेय रही. पिछले चार सालों में भारत की बेंच-स्ट्रेंथ भी कई गुना बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 2-1 से मिली ऐतिहासिक सीरीज में भारतीय बेंच-स्ट्रेंथ अपना कमाल दिखा चुकी है.

    एक टीम के लिए उसके कोच और कप्तान के बीच सही तालमेल का होना बहुत जरूरी होता है. विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी में यह खूब दिखी है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब बदलाव चाहता है. बोर्ड का मानना है कि टीम को अगले लेवल पर ले जाने और वर्ल्ड क्रिकेट में अजेय बनने के लिए बदलाव की जरूरत है. प्रोटोकॉल के मुताबिक टी वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाएगी. बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ के नया कोच बनाए जाने के संकेत दिए हैं.

    श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच बनकर गए राहुल द्रविड़ का नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) चीफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने एनसीए में क्रिकेट प्रमुख के लिए पद के लिए आवेदन मांगे हैं. द्रविड़ को जुलाई 2019 में एनसीए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने इससे पहले भारत अंडर -19 और भारत ए टीमों के कोच के रूप में जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े पैमाने पर काम किया था. अगर द्रविड़ एनसीए प्रमुख के लिए दोबारा आवेदन नहीं करते है तो यह साफ है कि वह टीम इंडिया के मुख्य कोच का जिम्मा संभालने जा रहे हैं.

    Share:

    मुख्य सचिव से मारपीट केस में केजरीवाल-सिसोदिया को राहत, अमानतुल्ला-जरवाल पर आरोप तय

    Wed Aug 11 , 2021
    नई दिल्ली. दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश असॉल्ट केस में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ आज दिल्ली की एक अदालत ने आरोप तय कर दिया. रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 विधायकों को बरी कर दिया. इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved