img-fluid

Ravi Shastri विदाई के मौके पर खुद को नहीं रोक पाए, क्रिकेटर्स को कर दिया इमोशनल

November 09, 2021

दुबई: टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया. सोमवार को भारत का आखिरी लीग मैच नामीबिया के खिलाफ था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. ये मैच विराट कोहली की टी20 कप्तानी का आखिरी मैच था. इसके अलावा ये मैच रवि शास्त्री का भी टीम इंडिया के कोच के तौर पर आखिरी मैच था. बता दें कि रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है और BCCI ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त कर दिया है.

खुद को नहीं रोक पाए शास्त्री
कोच के तौर पर टीम इंडिया से अपनी विदाई के मौके पर रवि शास्त्री बेहद इमोशनल हो गए और वह खुद को नहीं रोक पाए. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के सामने रवि शास्त्री ने बहुत इमोशनल स्पीच दी. रवि शास्त्री ने इस टीम को भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे महान टीम बताया. शास्त्री ने कहा कि हम ICC ट्रॉफी जीतकर इसे और बेहतर कर सकते थे, लेकिन यही खेल है और हमें आगे इसके मौके मिलेंगे.


क्रिकेटर्स को कर दिया इमोशनल
रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में कहा, ‘आप लोगों ने टीम के तौर पर मेरी अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया. पिछले कुछ साल में हम दुनिया के अलग-अलग कोने में गए और जीत दर्ज की. हम हर फॉर्मेट में जीते और सभी टीमों को हराया. यह आपको भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महान टीम बनाता है. पिछले पांच-छह सालों में इस टीम ने शानदार खेल दिखाया है. नतीजे दिखाते हैं कि इस टीम ने पिछले पांच-छह सालों में कैसा प्रदर्शन किया है. हां, हमारे लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा, हम एक-दो आईसीसी टूर्नामेंट्स जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यही खेल है, आपको फिर मौका मिलेगा.’

शास्त्री-कोहली के राज में टीम इंडिया का कमाल
रवि शास्त्री ने कहा, ‘अगले मौके जब मिलेंगे आप और समझदार और अनुभवी होंगे. मेरे लिए जिंदगी वह नहीं है आप क्या हासिल करते हैं, बल्कि वह है कि आप किस तरह से मुश्किलों से उबरते हैं.’ इस स्पीच के बाद शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों को गले लगाया. बीसीसीआई टीवी पर इस स्पीच की क्लिप शेयर की गई है.

बता दें कि शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के देश में पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी थी. शास्त्री की देखरेख में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती हैं. कोच शास्त्री और कप्तान कोहली की देखरेख में भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 42 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी रही.

Share:

INDORE : नानी मंगवाती थी भीख, रिश्तेदारों को नहीं सौंपी भटकती मिली बच्ची

Tue Nov 9 , 2021
इंदौर।  दिवाली (Diwali) की रात पीथमपुर (Pithampur) से भटककर महू थाना क्षेत्र (Mhow Police Station Area) में पहुंची बालिका ने जब यह बताया कि उसकी नानी उससे भीख मंगवाती थी तो प्रशासन ने बच्ची को रिश्तेदारों को सौंपने से मनाकर दिया। दिवाली की रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में भटकते मिले बच्चों के परिवारों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved