• img-fluid

    रवि शास्त्री कोच ऑफ द ईयर और विराट की सेना बेस्ट टीम बनी, पढ़िए पूरी लिस्ट

  • July 24, 2021

    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) को नई बुलंदियों पर पहुंचाने वाले कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को बड़ा सम्मान मिला है. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप द्वारा शुरू किए गए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड (Indian Sports Honours) में शास्त्री को साल का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया है. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम साल की बेस्ट टीम बनी है.

    यह पुरस्कार जनवरी से दिसंबर 2019 के बीच के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए. पिछले साल कोरोना के कारण इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड स्थगित कर दिए गए थे. अलग-अलग खेलों की 17 श्रेणियों में एथलीट्स को सम्मानित किया गया. रवि शास्त्री के कोच रहते भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में नंबर- 1 बनी थी. वहीं, हाल ही में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेली थी. बतौर कोच उनका कार्यकाल इस साल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है.

    भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 2019 के लिए स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया. रोहित 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने तब 9 मैच में 81 के औसत से 648 रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया था. वो एक विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे. रोहित के अलावा केएल राहुल को भी इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड मिला. उन्हें खेल भावना दिखाने के लिए स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट सम्मान दिया गया.


    लेडी सहवाग के नाम से मशहूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्हें वुमेंस ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला. शेफाली ने 2019 में टी20 में डेब्यू किया था. उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था. 17 साल 150 दिन में उन्होंने तीनों फॉर्मेट का मैच खेला था. वे सबसे कम उम्र में ऐसा करनी वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले कोई भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकी थी.

    शेफाली को पिछले दिनों इंग्लैंड के ही खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया था. उन्होंने 25 टी20 इंटरनेशनल में 665 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145 का है. तीन अर्धशतक जड़ा है. पुलेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, योगेश्वर दत्त, महेश भूपति, पीटी उषा और अंजलि भागवत इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर की ज्यूरी में शामिल थे. इन्होंने अलग-अलग खेलों की 17 श्रेणियों में खिलाड़ियों का चुनाव किया.

    इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड की लिस्ट:

    • इमर्जिंग स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर- इला वालारिवन ( 2019 के लिए)
    • इमर्जिंग स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर- दीपक पूनिया (2019 के लिए)
    • स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर टीम: रानी रामपाल (2019 के लिए)
    • इंडिविजुवल स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर: पीवी सिंधु (2019 के लिए)

    Share:

    PM मोदी-शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पादरी जॉर्ज पोन्नैया गिरफ्तार

    Sat Jul 24 , 2021
    मदुरै पुलिस ने शनिवार सुबह पादरी जॉर्ज पोन्नैया (Pastor George Ponnaiah) को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और डीएमके नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया। पादरी का भाषण, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री, भारत माता और डीएमके के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved