नई दिल्ली: भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया. मैनचेस्टर में होने वाले इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की किताब के विमोचन के लिए लंदन में आयोजित समारोह पर सवाल उठ रहे हैं, चूंकि उसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की अवहेलना की गई थी.
चौथे टेस्ट से पहले लंदन के एक पांच सितारा होटल में हुए उस समारोह के बाद शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल पॉजिटिव पाए गए. पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए.
अब इस पूरे मुद्दे पर रवि शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपना बचाव किया है. ‘मिड डे’ से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘पूरा यूके (United Kingdom) ओपन है, वहां पर कोई पाबंदी नहीं है. पहले टेस्ट से ही कुछ भी हो सकता था.’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शास्त्री या कोहली ने टीम होटल में हुए उस समारोह में भाग लेने के लिए बीसीसीआई से लिखित अनुमति नहीं ली थी. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह से अनुमति नहीं ली गई. शायद उन्हें लगा कि ब्रिटेन में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों में ढील है तो अनुमति की जरूरत नहीं है.’
अधिकारी ने कहा है कि टी20 विश्व कप से पहले इस हरकत के लिए शास्त्री या कोहली को सजा मिलने की संभावना नहीं है. विश्व कप के बाद शास्त्री जा ही रहे हैं. कोहली कप्तान है तो उन्हें भी सजा नहीं मिलेगी.
टीम इंडिया के प्रदर्शन पर ये बोले कोच शास्त्री
इंग्लैंड में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोच शास्त्री ने कहा कि यह इंग्लैंड क्रिकेट का सबसे अच्छा समर रहा है, भारतीय क्रिकेट टीम ने लंबे समय बाद ये देखा है. यह कोविड का समय है, लेकिन टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को भी उसी की सरजमीं पर मात दी थी. भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. रवि शास्त्री ने कहा कि जैसा भारतीय टीम कोविड काल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेली, वैसा कोई भी टीम नहीं खेली है. यहां के विशेषज्ञों से पूछ लीजिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved