नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम की जीत में योगदान देने में नाकाम रहे हैं। वह तेज शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में लगातार संघर्ष करते दिखे हैं। इसे देखते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने पंत को खास सलाह दी है।
पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत को टी-20 प्रारुप में ‘आंद्रे रसेल मोड’ में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। उन्हें अपनी रफ्तार को कम करने की आवश्यकता नहीं है और एक बार जब वह लय में हों तो उन्हें उसे जारी रखने की जरूरत है जिससे वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अधिक मुकाबले जीत पाएं।
बाएं हाथ के 24 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज पंत ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 152.71 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। लेकिन वह अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाने और टीम को जीत दिलाने में अधिकतर समय नाकाम रहे हैं।
शास्त्री ने कहा, “अपनी नजर बनाए रखो, तुम अच्छे शॉट खेल रहे हो, अधिक मत सोचो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज कौन है, अगर उसे शॉट लगाना है तो लगाओ। किसे पता, आप लोगों की उम्मीद से ज्यादा टीम के लिए मैच जीत जाओ।”
रवि शास्त्री ने करैबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बात करते हुए कहा, “रसेल बहुत ज्यादा चालाक है। अगर वह मूड में है तो खतरनाक है। उसे कोई रोक नहीं पाएगा। वह सबको मारेगा।” उन्होंने कहा, “ऋषभ भी ऐसा करने में सक्षम है और मुझे उम्मीद है कि वह इस तरीके से सोचेगा और टी-20 में स्पेशल पारी खेलेगा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved