नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत के टेलीकॉम मार्केट में 5G टेक्नोलॉजी की जल्द एंट्री होगी। उनका कहना है कि हमारा देश 5G टेक्नोलॉजी में काफी आगे चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिला न्यायालयों, उच्च न्यायालयों उच्चतम न्यायालय द्वारा 50 लाख मामलों की सुनवाई डिजिटल माध्यम से हुई है।
उनका कहना है कि महामारी के दौरान हम प्रोडक्शन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना लेकर आए। वहीं शीर्ष कंपनियों ने आने वाले 5 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन कलपुर्जों का उत्पादन करने के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान 8-9 कारखानों को चीन से भारत में स्थानांतरित किया गया था।
वहीं दूसरी ओर भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता, भारती एयरटेल ने एक प्रमुख उपलब्धि की घोषणा करते हुए बताया कि यह हैदराबाद शहर में एक वाणिज्यिक नेटवर्क पर लाइव 5जी सेवा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन आयोजन करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है।
एयरटेल ने अपने मौजूदा लिबरालाइज्ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में एनएसए नेटवर्क तकनीक के माध्यम से किया। अपनी तरह के पहले डायनैमिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग का उपयोग करते हुए, एयरटेल ने उसी स्पेक्ट्रम ब्लॉक में 5जी 4जी को समवर्ती रूप से संचालित किया। इस प्रदर्शन ने सभी डोमेन – रेडियो, कोर ट्रांसपोर्ट में एयरटेल के नेटवर्क की 5जी तत्परता को सशक्त रूप से मान्य किया है।
मौजूदा टेक्नोलॉजी की तुलना में एयरटेल 5जी स्पीड, दस गुना लेटेंसी 100गुना कंसीकरंसी देने में सक्षम है। विशेष रूप से, हैदराबाद में, उपयोगकर्ता 5जी फोन पर महज कुछ सेकंडों में एक पूरी फिल्म को डाउनलोड करने में सक्षम थे। इस प्रदर्शन ने कंपनी की तकनीकी क्षमताओं को रेखांकित किया है।
5जी अनुभव का पूर्ण प्रभाव, हमारे ग्राहकों के लिए तब उपलब्ध होगा, जब पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा सरकार की मंजूरी मिल जाएगी। गोपाल विट्ठल, एमडी सीईओ, भारती एयरटेल ने कहा, मुझे अपने उन इंजीनियरों पर गर्व है जिन्होंने आज हैदराबाद के तकनीकी शहर में इस अविश्वसनीय क्षमता के प्रदर्शन के लिए अथक प्रयास किए हैं। हमारे हर एक निवेश को भविष्य में प्रमाणित किया जाता है क्योंकि हैदराबाद में यह गेम चेंजिंग टेस्ट साबित हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved