img-fluid

घमंड के कारण रवि किशन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हुए थे रिजेक्ट

December 29, 2024

मुंबई। भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर क्यों नहीं मिली। रवि किशन ने बताया कि उन्हें लेकर किसी ने अनुराग कश्यप को तमामा बातें बता दी थीं। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप को जो बातें बताई गईं उनमें से कुछ बातें सच थीं, लेकिन कुछ बातें बिल्कुल गलत थीं। रवि किशन ने कहा कि उन्हें फिल्म से हाथ इसलिए धोना पड़ा क्योंकि अनुराग कश्यप ने उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी डिमांड पूरी करने का बजट नहीं था।



क्यों अनुराग कश्यप ने नहीं दिया रोल?
रवि किशन ने बताया कि “मैं दूध से नहाता था, मुझे मजा आता है। ये किसी ने अनुराग कश्यप को बता दिया। मैं थोड़ा अलग हूं, इसलिए मैं आर्टिस्ट हूं। अगर मैं नॉर्मल व्यक्ति होता, मैं ऑफिस में काम कर रहा होता, काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता। अनुराग कश्यप ने मुझसे कहा कि उनके पास मेरी डिमांड के मुताबिक बजट नहीं है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

दूध से नहाते थे रवि किशन
यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन ने अपने अजीबोगरीब व्यवहार के बारे में बात की। आप की अदालत में एक बार रवि किशन ने बताया था- “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे लगता था कि मैं एक एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो…गॉडफादर 500 बार दिखा दिए और मैं देसी ब्रीड का कलाकार। खैर ये सब नाटक किए थे कि इससे माहौल बनता है।”

रवि किशन के काम की बात करें तो इस साल रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज में वो नजर आए थे। फिल्म में रवि किशन ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। लापता लेडीज इस साल रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

Share:

अपने चंगुल में फंसाना चाहती है यूनुस सरकार, शेख हसीना पर कहा- जल्द सुना दी जाए सजा...

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्‍ली । बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस(Muhammad Yunus in Bangladesh) की अगुआई वाली अंतरिम सरकार(interim government) किसी तरह से शेख हसीना(sheikh hasina) अपने चंगुल में फंसाना(to trap in the clutches) चाहती है। तख्तापलट के बाद से ही शेख हसीना भारत में हैं। बांग्लादेश ने भारत को डिप्लोमैटिक नोट भेजकर शेख हसीना को वापस भेजने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved