डेस्क। अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने मीडिया बातचीत में बताया कि अभिनेता (Actor) के तौर पर उनके लिए चीजें बहुत कठिन रही है। उन्होंने कहा कि वे किरण राव की लापता लेडीज फिल्म के लिए पुलिस ऑफिसर बने, उस किरदार को लेकर भी उन्होंने बात की है। फिल्म को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। इसे लेकर भी रवि किशन ने बात की है।
रवि किशन ने कहा, ‘मैं संत का बेटा हूं। मेरे पास कुछ नहीं है। मैं धर्म और ईमानदारी पर विश्वास करता हूं। मैं पहले थिएटर करता था। मैं रामलीला में सीता जी का किरदार निभाता था। मेरे पिता की नजरों में मैं बर्बाद हो गया था। मेरे पिता कहते थे कि ये नचनिया बनेगा। 80 और 90 इन बातों को कोई समझता नहीं था।
रवि किशन ने कहा, मैं 34 साल के संघर्ष का परिणाम है, जो आप देख रहे हैं। मैंने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। मैंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। मैंने टीवी के लिए भी काम किया है। मैं अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ रहा था। मुझे ऐसा कोई मौका नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद मेरी किरण राव से मुलाकात हो गई है।
रवि किशन ने कहा कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। मैं मुंबई में पैदल चला हूं, 10X12 के घर में रहा हूं, जहां बाथरूम बाहर हुआ करता था। मैं मुंबई में किसी को नहीं जानता था। कोई गॉडफादर नहीं था, किसी ने मेरी मदद नहीं की, लेकिन मुझे पता था कि मेरी जिंदगी में एक नई सुबह आएगी। अब अपने काम को लेकर मुझे गर्व महसूस होता है और प्रशंसकों का प्यार भी मिलता रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved